अस्पताल बना अखाड़ा, सिक्योरिटी गार्ड ने मरीजों के परिजनों से की मारपीट

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2017 - 01:06 PM (IST)

भिवानी(अशोक भारद्वाज):सरकारी अस्पतालों में शुमार भिवानी के चौ. बंसीलाल अस्पताल के कर्मचारी ने जमकर दबंगई दिखाई। बात बदसलूकी तक ही नहीं रही बल्कि इस कर्मचारी ने मारपीट भी की। ये वाक्या चौ. बंसीलाल अस्पताल के आपातकालीन विभाग की हैं तथा जिस शख्स के साथ मारपीट हुई वह कोई असामाजिक तत्व नहीं है बल्कि एक मरीज का तिमारदार है। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार गत दिवस 2 सड़क हादसे हुए जिनमें 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे। इन हादसों में घायल लोगों को लेकर उनके परिजन जब अस्पताल में आए तो उन्हें स्ट्रेचर तक नसीब नहीं हुआ।
PunjabKesari
जब मरीजों को एमरजैंसी कक्ष में उपचार के लिए ले जाया गया तो वहां खड़े सिक्योरिटी गार्ड ने बदसलूकी अौर  मारपीट की।
PunjabKesari
मरीजों को इस सिक्योरिटी गार्ड ने प्राइवेट अस्पताल में मरीज ले जाने तक की बात कह दी जिसे लेकर लोग काफी क्रोधित थे। मरीजों के परिजनों का कहना था कि यहां जब वे आए तो बिजली तक नहीं थी तथा उपचार नहीं मिला।
PunjabKesari
वहीं चिकित्सक डॉ.प्रियंका ने बताया कि एकदम कई मरीज आए थे व उन्हें उपचार दिया जा रहा था। जब उनसे पूछा गया कि मरीजों को सुविधाएं न होने का हवाला देकर प्राईवेट अस्पतालों में जाने का फरमान सुनाया गया है तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं था। मारपीट की घटना पर भी उन्होंने तीमारदारों को ही दोषी ठहरा दिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static