हरियाणा कैबिनेट की बैठक कल, कई अहम विषयों को लेकर होगी चर्चा
punjabkesari.in Tuesday, Dec 22, 2020 - 09:28 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा मंत्रिमंडल की अहम बैठक बुधवार की सुबह 11 बजे सचिवालय में होगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में मंत्रिमंडल के सदस्य किसान आंदोलन से लेकर कई अहम विषयों को लेकर विचार विमर्श करेंगे।
जानकारी के अनुसार मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा अर्बन लोकल बॉडी, स्वास्थ्य विभाग, राज्य परिवहन समेत अन्य कई विभागों के अहम विषयों को लेकर मंथन होगा। इसके अलावा प्रदेश में बनने वाले 11 वें नगर निगम मानेसर को लेकर भी बैठक में मंथन के बाद मुहर लग सकती है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक आज, नई आबकारी पॉलिसी को मिल सकती है मंजूरी, CET की तारीख पर भी चर्चा संभव
