Haryana CET Exam: हरियाणा CET पेपर के दिन बारिश बनेगी आफत! 20 जिलों में चेतावनी जारी

punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 02:17 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को CET परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस दौरान प्रदेश के 22 जिलों में से 20 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। सिरसा और फतेहाबाद जिलों में मौसम साफ़ रहने की संभावना है, जबकि बाकी जिलों में बारिश हो सकती है। परीक्षार्थियों को बारिश से बचाव के इंतजाम कर परीक्षा केंद्र पहुंचना बेहतर रहेगा।

बस सेवा का व्यापक प्रबंध

इन दो दिनों में 15,000 से अधिक सरकारी और प्राइवेट बसें तथा स्कूली बसें 30,000 से ज्यादा फेरे चलाएंगी। बस सेवा सुबह साढ़े तीन बजे से शुरू हो जाएगी। प्रदेश के हर ब्लॉक से बसें चलेंगी जो परीक्षार्थियों को जिला मुख्यालय तक लेकर जाएंगी।

शटल बस सेवा और हेल्प डेस्क

जिला मुख्यालय के बस स्टैंड पर हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है, जहाँ से परीक्षार्थी संबंधित परीक्षा केंद्रों तक शटल बस सेवा का लाभ उठा सकेंगे। शटल बसें समय पर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचें, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने विशेष व्यवस्था की है और रूट प्लान तैयार किया गया है।

परीक्षा केंद्र और रजिस्ट्रेशन

बता दें कि हरियाणा में इस बार 1,338 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। रिकॉर्ड संख्या में 13.48 लाख युवाओं ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static