Haryana CET Exam: बस सेवाओं में बाधा की आशंका, जनहित याचिका पर आज फिर सुनवाई

punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 09:08 AM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टैस्ट (CET) को लेकर राज्य में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के कारण आम लोगों को होने वाली दिक्कत की एक याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट आज फिर से सुनवाई करेगा।

बीते दिन बुधवार को समय की कमी के कारण याचिका पर सुनवाई नहीं हो पाई। हालांकि सरकार ने याचिका पर सवार उठाते हुए इसे आधारहीन करार दिया। याचिका में कहा गया है कि सरकार के इस फैसले से हरियाणा रोडवेज की अधिकतम बसें परीक्षा ड्यूटी में तैनात हो जाएंगी जिससे दैनिक यात्रियों, कार्यालय जानें वालों, मरीजों, बुजुर्गों और श्रमिक वर्ग को भारी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। राज्य सरकार ने इस योजना की घोषणा तो कर दी लेकिन आम जनता के लिए कोई वैक्लिपक या आकस्मिक परिवहन व्यवस्था नहीं की गई। 

परीक्षा में शामिल होने के लिए याचिका दाखिल, हाईकोर्ट से एडमिट कार्ड जारी करने के निर्देश देने का आग्रह

सी.ई.टी. को लेकर कुछ अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। याचिकाकर्त्ताओं ने याचिका दाखिल कर कर्मचारी चयन आयोग को परीक्षा में भाग लेने की अनुमति देने तथा एडमिट कार्ड जारी करने का निर्देश देने की मांग की है। याचिकाकर्त्ताओं ने कहा कि उन्होंने परीक्षा के लिए आवेदन पत्र समय पर भरा, सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड किए, फीस का भुगतान भी किया और फार्म को अंतिम रूप से जमा कर दिया। इसके बावजूद उन्हें कुछ कारणों से एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है और उन्हें परीक्षा में शामिल होने से वंचित किया जा रहा है। याचिकाकर्त्ताओं की ओर से अदालत से आग्रह किया गया है कि आयोग को निर्देशित किया जाए कि वह उन्हें 26 और 27 जुलाई को आयोजित की लिखित परीक्षा में बैठने की अनुमति दे और जल्द उनके एडमिट कार्ड जारी किए जाएं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static