हरियाणा निकाय चुनाव 2022- EVM में कैद होगी 3498 उम्मीदवारों की किस्मत, 22 जून को आएंगे परिणाम

punjabkesari.in Sunday, Jun 19, 2022 - 08:48 AM (IST)

डेस्क- हरियाणा में निकाय चुनावों को लेकर वोटिंग का सिलसिला शुरू हो गया है। मतदाता सुबह सात बजे लेकर के शाम 6 बजे तक वोटिंग करेंगे। वहीं 22 जून को मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगी। इस समय प्रदेश के 18 नगर परिषद व 28 नगर पालिकाओं में अध्यक्ष व पार्षद पद के लिए मतदान हो रहा है।

वहीं ये मतदान कई मायनों में अहम माना जा रहा है क्योंकि इसका सीधा असर विधानसभा और पंचायत चुनावों में देखने को मिलेगा। नगर निकाय चुनाव दिलचस्प इसलिए भी बना हुआ है क्योंकि, भाजपा-जजपा, आप और इनेलो पार्टी चिन्ह पर लड़ रही है। वहीं कांग्रेस ने निर्दलीय उम्मीदवारों को समर्थन दिया हुआ है।

बता दें, कि नगर परिषद अध्यक्ष पद के लिए मैदान में 185 उम्मीदवार हैं और नगर पालिकाओं में 220 प्रत्याशी अध्यक्ष पद की रेस में है। वहीं 405 अध्यक्ष पदों के लिए मतदान सुबह से जारी। इस बार प्रदेश में 2087 पुरुष प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं साथ ही 1411 महिला उम्मीदवारों ने भी मैदान में उतरकर टक्कर देने का काम किया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Recommended News

Related News

static