हरियाणा निकाय चुनाव: फर्जी वोट डालते पकड़ी गई नाबालिग युवती, किया पुलिस के हवाले

punjabkesari.in Sunday, Jun 19, 2022 - 02:53 PM (IST)

रेवाड़ी (महेंद्र) : हरियाणा की 18 नगर परिषद व 28 नगर पालिका सहित 46 निकाय सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। आज सुबह 7:00 बजे से लगातार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने अपने-अपने बूथों पर पहुंच मतदान कर रहे हैं। सुबह से ही मौसम खराब था लेकिन दोपहर बाद बरसात होने लगी और बरसात के बीच भी मतदाताओं का उत्साह कम नहीं हुआ। 

मतदाताओं ने कहा कि लोकतंत्र में मताधिकार का प्रयोग कर वह अच्छा प्रत्याशी चुनकर अपने क्षेत्र का विकास करा सकते हैं, इसलिए बरसात और तूफान का उन पर कोई असर होने वाला नहीं है। इसीलिए वह भरी बरसात में वोट डालने पहुंचे हैं। बावल निकाय चुनाव में 12 नंबर बूथ पर एक फर्जी वोटर नाबालिग युवती उस समय पकड़ी गई जब चुनाव अधिकारी आधार कार्ड से उसकी फोटो मिलान करने लगे लेकिन फोटो मिला ना होने के बाद चुनाव अधिकारी ने युवती को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। युवती को पुलिस हिरासत में लेकर जांच कर रही है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static