8 साल की बच्ची का शव मिलने पर हरियाणा के सीएम का बेतुका बयान

punjabkesari.in Tuesday, Apr 17, 2018 - 02:13 PM (IST)

रोहतक(दीपक भारद्वाज): रोहतक में कल आठ साल की बच्ची का शव मिलने के बाद हरियाणा के सीएम ने बेतुका बयान दिया है। जिसमें उन्होंने बिना पोस्टमॉर्टम के ही शव के साथ दरिंदगी ना होने की बात कह दी। वहीं, बच्ची का आज बोर्ड बनाकर पोस्टमोर्टम करवाया गया। जिसके बाद विसरा को जांच के लिए मधुबन भेजा गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए आज मोर्चरी में मीडिया की एंट्री को बैन कर दिया। वही सामाजिक संगठनों व राजनैतिक पार्टियों ने बेटियों की हत्या को लेकर कैंडल मार्च निकाला। पुलिस ने भी लोगों से शव की पहचान करने की अपील की।
PunjabKesari
वहीं दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक ने भी बच्ची के शव की पहचान करने की अपील लोगों से की है। उन्होंने कहा कि बच्ची का पोस्टमार्टम बोर्ड गठित करके करवाया गया है। सबसे पहले बच्ची की पहचान होनी जरूरी है ताकि जांच को आगे बढ़ाया जा सके।
PunjabKesari
फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के बाद 72 घण्टे के लिए पीजीआई में रखवाया गया है। गौरतलब है कि कल एक 8 साल की बच्ची का शव एक बैग में मिला था और शव को देखने के बाद बच्ची के साथ कुछ अप्रिय होने का अंदेशा लगाया जा रहा था।
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static