हरियाणा सरकार और कांग्रेस में तेज हो सकती है वर्चस्व की जंग

punjabkesari.in Monday, Mar 19, 2018 - 10:19 AM (IST)

हिसार(ब्यूरो): हरियाणा में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है। वैसे-वैसे प्रदेश कांग्रेस में लम्बे समय से चली आ रही गुटबाजी व खींचतान और अधिक तेज होती जा रही है। अब तो आलम यह है कि कांग्रेस हाईकमान भी प्रदेश कांग्रेस की इस लड़ाई के आगे असहाय सा नजर आने लगा है। यूं तो प्रदेश के कांग्रेस नेताओं में वर्चस्व की यह जंग बरसों पुरानी है, मगर अब कांग्रेस की यह भीतरी लड़ाई हरियाणा की सड़कों से लेकर कांग्रेस के दिल्ली दरबार तक में भी तेज होती साफ देखी जा सकती है।

गौरतलब है कि कांग्रेस के 3 दिवसीय राष्ट्रीय सत्र के दौरान जिस तरह से अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्यों की सूची को पहले बदलना पड़ा और बाद में बीच सत्र में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के साथ-साथ प्रदेश कांगे्रस के प्रतिनिधियों की सूचियों को रद्द करना पड़ा, उससे साफ दिखा कि प्रदेश कांग्रेस की अंतर्कलह के आगे हाईकमान के पास भी न तो कोई ठोस फार्मूला है और न ही पार्टी फिलहाल कोई ठोस निर्णय लेने की स्थिति में है। जिससे आने वाले समय में कांग्रेस की यह फूट पार्टी के लिए लोकसभा व विधानसभा चुनाव में नुक्सान दायक साबित हो सकती है, मगर सूत्रों का यह मानना है कि पार्टी हाईकमान आने वाले दिनों में इस बारे में कोई बड़ा कदम उठा सकती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static