हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र की चंडीगढ़ में ताजपोशी आज, यहां देखें कार्यक्रम की पल-पल की अपडेट
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 05:51 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र आज को चंडीगढ़ में कांग्रेस मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण करेंगे। इसमें हरियाणा कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, एआईसीसी के सचिव सह प्रभारी जितेंद्र बघेल, प्रफुल्ल विनोदराव गुडधे, सभी सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, विभागों के प्रमुख उपस्थित रहेंगे।
पढ़िये पल-पल की अपडेट...
अब संविधान बचाने का वक्त है : भूपेंद्र सिंह हुड्डा
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने संगठन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है, इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि गांव-गांव के कार्यकर्ताओं ने कड़ा संघर्ष किया, चाहे सरकार बनी हो या नहीं। हुड्डा ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में 11 प्रतिशत तक वोट बढ़ाना खुली लूट है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि अब सब मिलकर संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़नी होगी। मतभेद हो सकते हैं, लेकिन मनभेद नहीं, हमें एकजुट होकर कांग्रेस को मजबूत बनाना होगा।
पर्दा डालकर आगे नहीं बढ़ा जा सकता : रणदीप सुरजेवाला
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि सभी की सहमति से राव नरेंद्र सिंह को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया गया है, जिसके लिए दोनों को बधाई। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के मन में निराशा भी है और उम्मीद भी है लेकिन अब समय है उस उम्मीद को सच करने का। सुरजेवाला ने कहा कि जब तक उच्च नेतृत्व सवालों के जवाब नहीं देगा, तब तक लक्ष्य हासिल नहीं होगा। सत्ता से बाहर रहने के कारणों पर पर्दा डालकर आगे नहीं बढ़ा जा सकता। उन्होंने एकजुट होकर कांग्रेस और देश को मजबूत बनाने का आह्वान किया।
ये निजी नहीं देश की लड़ाई है: बीके हरिप्रसाद
हरियाणा कांग्रेस प्रभारी बी.के. हरिप्रसाद ने कहा कि आज कोई ऐसी जगह नहीं बची जहां गुटबाजी न हो, लेकिन पहले पार्टी को मजबूत करना जरूरी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि गुटबाजी अपनी जगह है, पर पार्टी और देश सर्वोपरि हैं। हरिप्रसाद ने कहा कि यह लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष की नहीं, बल्कि देश और लोकतंत्र को बचाने की है। आरएसएस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि यह देश का पहला आतंकवादी संगठन है, और सौभाग्य से गांधी जयंती के दिन ही इसके 100 साल पूरे हुए।
कांग्रेस में आई नई ऊर्जा : दीपेंद्र हुड्डा
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने नए अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि आप ऐसे समय में आए हैं जब कार्यकर्ताओं में मायूसी बढ़ रही थी, लेकिन आपके आगमन से उनमें नई ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्होंने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में हरियाणा कांग्रेस ने मजबूती पाई। उदयभान के कार्यकाल में कांग्रेस का वोट शेयर लोकसभा चुनावों में 28 प्रतिशत से बढ़कर 47 प्रतिशत तक पहुंचा, जो उनके उत्कृष्ट संगठनात्मक काम का प्रमाण है।
बीरेंद्र सिंह ने कहा:
बीरेंद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी का संगठन ड्रामा है, पन्ना प्रमुख तो सिर्फ ड्रामा है। बीजेपी के संगठन से डरने और उसको नकल करने की जरूरत नहीं है। आप अनुशासन की बात करने वालों को भी अनुशासन सिखाएं। मैं इसका विरोध करूंगा अगर गलत हुआ था। दो कारणों से बीजेपी की जीत हुई। सबसे बड़ा कारण संगठन, दूसरा समाज को बांटने की, समाज ना बंटा होता तो 60 से 65 प्रतिशत वोट आते, कौन बांटता है कांग्रेस को ये बोलने की हिम्मत नहीं, कांग्रेस मिलकर रहे तो 4 साल में नहीं 4 महीने में cm बन जाएंगे मेरा मेरा ना हो बस सही व्यक्ति को बनाओ
वरुण मुलाना ने कहा:
''कोई कहे मैं अध्यक्ष को नहीं मानता ये गलत बात है, पार्टी के फैसले को सभी मानना पड़ता है, उदयभान के समय हमने 5 सांसद बनवाए।''
शैली चौधरी ने कहा:
''जो भी पार्टी जिम्मेदारी देगी पूरी तरह से निभाएंगे, पूरा साथ देंगे, मजबूती से आगे बढ़ेंगे और बीजेपी को हराएंगे।''
जयप्रकाश ने कहा:
''कांग्रेस पहले भी मजबूत रही, कमियां क्या रहीं बीके जी आपके साथ बैठ कर बात करेंगे, इतना भारी बहुमत 45 साल पहले आया था, वोट चोरी की वजह से हम हार गए, जो हुड्डा को नेता मानने से इंकार कर दे वो कांग्रेसी नहीं है।''
पार्टी को मजबूत करने का करेंगे कामः दीपेंद्र
दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस को भूपेंद्र सिंह हुड्डा के रूप में नेता प्रतिपक्ष और राव नरेंद्र के रूप में प्रदेशाध्यक्ष मिला है। हमें विश्वास है कि नवनियुक्त नेताओं के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करेंगे और पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे।
राव नरेंद्र का अपने कार्यकाल के लिए डेरों शुभकामनाएं ः सुरजेवाला
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राव नरेंद्र को कांग्रेस का नियुक्त किया गया है और वह मेहनती, सहासी और कुशल नेता है। उनको ये जिम्मेवारी राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी है। उन्होंने कहा कि राव नरेंद्र का अपने कार्यकाल के लिए डेरों शुभकामनाएं।
कार्यक्रम में ये नेता पहुंचे
चंडीगढ़ कांग्रेस कमेटी कार्यालय के अंदर नव निर्वाचित अध्यक्ष राव नरेंद्र, बीके हरिप्रसाद, भूपेंद्र हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला, सह प्रभारी जितेंद्र बघेल, पूर्व अध्यक्ष उदयभान, रामकिशन गुजर कार्यकारणी सदस्य, कर्ण दलाल पूर्व विधायक, गोगी पूर्व विधायक पहुंचे।
हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश दफ्तर में अभी भी लगे हैं सुस्वागतम राहुल गांधी की पोस्टर
कांग्रेस मुख्यालय में मीटिंग के लिए कार्यकर्ता पहुंचने शुरू हो गए
कार्यक्रम में भूपेंद्र सिंह हुड्डा, राव नरेंद्र सिंह और रणदीप सुरजेवाला पहुंचे।
राव नरेंद्र के दफ्तर के बाहर लगी नेम प्लेट