IPS सुसाइड केस में उठी निष्पक्ष जांच की मांग, राव नरेंद्र सिंह और दुष्यंत चौटाला ने कही ये बात
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 08:35 PM (IST)

डेस्क : एडीजीपी वाई पूरण कुमार की संदिग्ध आत्महत्या मामले ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई या किसी सिटिंग जज से कराई जानी चाहिए ताकि सच्चाई निष्पक्ष रूप से सामने आ सके।
वहीं जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर सिस्टम किसी अधिकारी को इस हद तक तोड़ दे कि वह अपनी जान देने जैसा कदम उठा ले, तो यह सिर्फ व्यक्तिगत त्रासदी नहीं बल्कि पूरे शासन तंत्र पर सवाल खड़ा करता है। चौटाला ने कहा कि आईपीएस वाई पूरण कुमार का सुसाइड नोट गंभीर भेदभाव की ओर इशारा करता है, इसलिए जांच निष्पक्ष और स्वतंत्र होनी चाहिए। जनता का भरोसा तभी कायम रह सकता है जब दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)