हरियाणा की युवती ने कार की खिड़की से लटक कर बनाया रील...पुलिस तक पहुंचा वीडियो, कटा चलान

punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 10:05 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा की एक युवती का कार से लटक कर रील बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है। मामला हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर का है, जहां हरियाणा नंबर की गाड़ी में युवती खिड़की से लटक कर अपने साथी से इंस्टाग्राम की रील बनवा रही है। इस दौरान कार के पीछे चल रहे एक व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। जब वीडियो शिमला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने एक्शन लेते हुए गांड़ी का चालान काट दिया।  

शिमला पुलिस के मुताबिक सोमवार की सुबह HR-26-EQ-9570 नंबर गाड़ी में हरियाणा के कुछ युवक-युवतियां शिमला से छराबड़ा सड़क पर जा रहे थे। जिसमें युवती चलती गाड़ी में खिड़की से बाहर लटकी हुई थी। इस दौरान ड्राइवर सड़क पर ओवरटेक की कोशिश करता नजर आ रहा है। आगे ट्रक चल रहा है। ऐसे में तीखे मोड़ वाली सड़क पर युवती की यह हरकत उसकी जान को जोखिम में डाल सकता था।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static