हरियाणा सरकार व जाटों के बीच वार्ता बेनतीजा, आंदोलन जारी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2017 - 08:45 AM (IST)

पानीपत:प्रदर्शन कर रहे जाटों और हरियाणा सरकार के बीच वार्ता का ताजा चरण आज यहां अनिर्णायक रहा क्योंकि समुदाय के सदस्य अपनी मांगों पर डटे हुए हैं और उन्होंने कहा है कि उनका आंदोलन जारी रहेगा। मुख्य सचिव डी एस धेेसी के नेतृत्व में सरकार की पांच सदस्यीय समिति ने यहां तीन घंटे से ज्यादा समय तक जाट नेताओं के साथ वार्ता की और पिछले साल के आंदोलन के दौरान दायर किये गए मामलों करे परना लेने सहित मुद्दों के समाधान के लिए चार सदस्यीय समिति के गठित करने की घोषणा की।  प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाली अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति (ए.आई.जेए.एस.एस.) के प्रमुख यशपाल मलिक ने कहा, ‘‘जाटों का आंदोलन मांग पूरी होने तक जारी रहेगा।’’  उन्होंने कहा कि यह फैसला किया गया है कि मामले को सुलझाने के लिए सरकार और जाटों से दो-दो सदस्यीय वाला चार सदस्यीय पैनल बनेगा। साथ ही कहा कि सरकार के प्रतिनिधि पिछले साल के आंदोलन के दौरान गंभीर रूप से घायल होने वालों को मुआवजा राशि बढ़ाकर दो लाख रूपये करने पर राजी हुए। धेेसी ने कहा, ‘‘दो से तीन चरणों में 3 घंटे से ज्यादा समय तक बैठक हुई। जाटों और सरकार के बीच 2 मुद्दों पर समझ बनी है और हर हाल में राज्य में शांति बनायी जाएगी।’
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static