सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 05, 2018 - 07:28 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा सरकार ने पहली जनवरी, 2018 से अपने कर्मचारियों के लिए मंहगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की वृद्घि करने की घोषणा की है। केन्द्र सरकार की तर्ज पर यह वृद्घि किए जाने से मंहगाई भत्ते की दर पांच प्रतिशत से बढ़कर सात प्रतिशत हो गई है। वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इससे वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान सरकारी खजाने पर 309.54 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी छठे वेतन आयोग के अनुसार असंशोधित पे बैंड या ग्रेड में वेतन ले रहे हैं, उनके लिए भी पहली जनवरी, 2018 से महंगाई भत्ते की वर्तमान दर को 139 प्रतिशत से बढ़ाकर 142 प्रतिशत किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे वित्त वर्ष 2018-19  के दौरान लगभग 971.04 लाख रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा।

मंत्री ने कहा कि पांचवे वेतन आयोग के अनुसार असंशोधित पे बैंड या ग्रेड में वेतन प्राप्त कर रहे कर्मचारियों पर लागू महंगाई भत्ते की दर को पहली जनवरी, 2018 से 268 प्रतिशत से बढ़ाकर 274 प्रतिशत किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static