कभी भी गिर सकती है हरियाणा सरकार: दुष्यंत

punjabkesari.in Saturday, Jul 08, 2017 - 08:18 AM (IST)

कलायत (कुलदीप):सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिस प्रकार के हालात हरियाणा में बने हुए हैं, उससे कार्यकाल पूरा होने से पहले ही वर्तमान सरकार गिर सकती है। करोड़ों रुपए की घोषणाएं की जाती हैं, जबकि जमीनी स्तर पर 5 रुपए का कार्य भी शुरू नहीं हुआ है। इसके विपरीत सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों के सामांतर फर्जीवाड़े चल रहे हैं। दुष्यंत खरक पांडवा गांव में इनैलो प्रांतीय महासचिव काला प्रधान के आवास पर कार्यकर्ताओं से मुखातिब हो रहे थे। इससे पहले उन्होंने गांव में चौपाल कार्यक्रम के तहत जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी कलायत में कपिल मुनि महिला कॉलेज को सरकारी दर्जा न मिलना चिंतनीय है। 

दुष्यंत ने कहा कि वर्तमान सरकार राजनीति से प्रेरित होकर क्षेत्रीय दलों के नेताओं पर दबाव की कार्रवाई कर रही है। सरकार याद रखे कि रिजनल ही ओरिजनल है। चौटाला ने कहा कि इनैलो ने राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा को नहीं, बल्कि उम्मीदवार को समर्थन दिया है। इनैलो नेता ने कहा कि नैशनल हाईवे फोरलेन के नाम पर कलायत क्षेत्र के साथ-साथ अन्य इलाकों में अनियमितताओं का जाल बिछाया जा रहा है। संपूर्ण स्वच्छता अभियान को दुष्यंत ने विफल करार दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static