बीमार हुए हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री, डॉक्टरों ने दी रेस्ट की सलाह

punjabkesari.in Thursday, Jan 24, 2019 - 03:59 PM (IST)

अंबाला(अमन कपूर): हरियाणा के स्वास्थ्य, खेल एवं युवा मामलों के मंत्री अनिल विज को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है, वो इसलिए कि उनकी तबियत नजला जुकाम से खराब हो गई थी। डॉक्टरों ने बताया कि विज को सांस लेने में समस्या आ रही थी, जिस कारण उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। बता दें कि  विज अंबाला के नागरिक अस्पताल में अपना चेक अप कराने आए थे, जो करीब एक घंटे तक डॉक्टरी जांच कराने के बाद बाहर आए।

अस्पताल के एसएमओ सतीश कुमार ने बताया कि हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राघव, अस्पताल के सीनियर मेडिकल ऑफीसर सतीश कुमार सहित डॉक्टरों की टीम ने 1 घंटे से ज्यादा स्पेशल वार्ड में मंत्री का चेकअप किया। मंत्री को नजला ओर जुखाम था जिस कारण एन्टी बायोटिक दवाए दे दी हैं, जल्द ठीक हो जाएंगे। डॉक्टरों ने उन्हें रेस्ट की सलाह दी है। उसके बाद केबिनेट मंत्री अस्पताल से निकल गए। वहीं विज ने कहा कि थोड़ी ब्रिथिंग प्रॉब्लम के चलते डॉक्टरों ने दवाई दी है, जो ठीक हो जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static