बच्चियों से रेप करने वाले को होगी फांसी, सरकार जल्द बनाएगी कानून: CM खट्टर (VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, Jan 20, 2018 - 09:46 PM (IST)

करनाल(विकास मेहला): एक हफ्ते में रेप के 15 मामले सामने आने से हरियाणा शर्मसार है। आए दिन रेप की घटनाअों से लोगों में अपनी बहू, बेटियों को लेकर डर घर कर गया है। इन हवस के दरिंदों को फांसी की मांग की जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री ने हरियाणा में हो रही बच्चियों से रेप अौर हत्या की घटनाअों पर कहा कि वे इनसे बहुत आहत हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी अपराधी 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से बलात्कार जैसी घिनौनी हरकत करेगा उसको फांसी हो, सरकार जल्दी ऐसा कानून बनाएगी। हरियाणा में ऐसी घटनाअों से अपराधियों को जल्दी सजा मिले उसके लिए जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट की अपील की जाएगी ताकि जल्दी से जल्दी अपराधी को सजा मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से ऐसी खबरों से सनसनी न फैलाने के लिए कहा क्योंकि इनके तथ्यों की जांच होने के बाद कई खबरें झूठी निकलती हैं। 
PunjabKesari
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज करनाल को 244 करोड़ रुपए की कई परियोजनाअों की सौगात दी। मुख्यमंत्री करनाल की नई शुगर मिल का शिलान्यास करने पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने और भी कई विकास कार्यो की कई परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने सिटी बस सेवा योजना के तहत 6 बसों को हरी झंडी दिखाई। वहीं चार और अन्य विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इस शुगर मिल से आस पास के लाखों किसानों को लाभ मिलेगा और सरकार किसानो की आय दुगनी करने के प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री की भी यही इच्छा है कि 2022 तक किसानों की आए दुगनी हो जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static