हरियाणा विधानसभा बजट सत्र : सदन के अंदर-बाहर हुआ हंगामा, प्रश्नकाल की कार्रवाई भी हुई बाधित

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2020 - 10:24 AM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा में सदन के अंदर और बाहर जमकर हंगामा हुआ। सरकार से वायदों का हिसाब मांगने के लिए नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में पार्टी विधायकों ने रोष मार्च निकाला। विधानसभा के एंट्री गेट पर सुरक्षा कर्मियों द्वारा रोकने पर विधायकों ने पहले बाहर नारेबाजी की और फिर सदन के अंदर भी यही स्थिति रही। इस कारण प्रश्नकाल की कार्रवाई करीब 20 मिनट तक बाधित रही। 

कांग्रेसी विधायक हुड्डा के नेतृत्व में हाईकोर्ट से विधानसभा की तरफ जाने वाले मार्ग पर जमा हुए। उन्होंने भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए हाथों में बोर्ड और स्लोगन पट्टियां पकड़ी हुई थीं। कांग्रेसियों ने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम से पलटने, धान व किलोमीटर स्कीम घोटाले पर पर्दा डालने और बेरोजगार युवाओं के लिए कोई पालिसी लागू नहीं करने का आरोप लगाते हुए रोष मार्च किया। विधानसभा परिसर में प्रवेश से रोके जाने पर कांग्रेसी विधायकों ने जमकर हंगामा किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static