आपसी सहयोग से आगे बढ़ सकते हैं हरियाणा-मॉरीशस : खट्टर

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 11:34 AM (IST)

चंडीगढ़(पांडेय): सी.एम. मनोहर लाल खट्टर ने आज मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ से मॉरीशस के पोर्ट लुईस में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में मॉरीशस व हरियाणा के बीच सहयोग पर चर्चा की। मनोहर लाल आज अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में भाग लेने मॉरीशस पहुंचे हैं। उन्होंने मॉरीशस में गीता महोत्सव के आयोजन के लिए वहां के प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया। 

उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक क्षेत्र के अलावा पर्यटन, चीनी उद्योग, खाद्य प्रसंस्करण, टैक्सटाइल, इलैक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी आदि क्षेत्रों में हरियाणा व मॉरीशस आपसी सहयोग से आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि चीनी उद्योग में मॉरीशस के पास अत्याधुनिक तकनीक है, जिसका हरियाणा में लाभ लिया जा सकता है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जुगनाथ ने कहा कि मॉरीशस में विद्याॢथयों की शिक्षा के लिए अनुकूल वातावरण है। ऐसे में भारत के शिक्षण संस्थान भी सहयोग के लिए आगे आ सकते हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरो और राज्यपाल के सचिव विजय दहिया सहित कई अधिकारी मौजूद थे। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static