केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से मिले हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल, किसानों के लिए रखी ये मांग
punjabkesari.in Sunday, May 01, 2022 - 10:12 PM (IST)

दिल्ली(कमल): केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर से मिलने के लिए हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल उनके आवास स्थान पर पहुंचे और किसानों के मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। इस मुलाकात के दौरान जेपी दलाल ने PMFBY के तहत हरियाणा के किसानों का भारत सरकार की एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी (AIC) का बकाया बीमा क्लेम जारी करने की मांग रखी। वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने जल्द बीमा क्लेम जारी करने के लिए भी कहा है।
बैठक के दौरान प्रदेश के लिए पर्याप्त खाद आपूर्ति पर भी चर्चा की गई । दरअसल, पिछले दिनों किसान खाद को लेकर परेशान दिखाई दिए थे। लेकिन अब स्थिति पैदा ना हो इसको लेकर सरकार काफी गंभीर नजर आ रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)