Panipat News: पानीपत में 25 वर्षीय युवक की हत्या, पुरानी रंजिश को लेकर वारदात को दिया अंजाम
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 01:50 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। दरअसल, दीनानाथ कॉलोनी में तेजधार हथियार से 25 वर्षीय अंकित नाम के युवक की हत्या कर दी। करीब 6 आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। हमले में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार जनवरी 2025 में अंकित की शादी हुई थी और उसकी पत्नी 6 माह की गर्भवती है। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा सभी आरोपी दीनानाथ कॉलोनी के ही रहने वाले वाले हैं। पुरानी रंजिश को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर शव गृह में रखवाया है। वहीं, परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तार की मांग करते हुए शव लेने से इनकार कर दिया है। परिजन ने कहा कि पहले आरोपियों की गिरफ्तारी, फिर शव लेंगे।
दूसरी ओर पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि युवक की हत्या मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दावा किया कि वह जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे।