जान गंवाने वाले किसान के घर पहुंचे बलराज कुंडू, उठाएंगे बेटियों के ईलाज और पढ़ाई का खर्च

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 09:47 AM (IST)

गोहाना(सुनील): गोहाना बरोदा विधानसभा के गांव चिड़ाना में सड़क हादसे का शिकार हुए दिवंगत किसान सदानन्द के घर महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया। इस दौरान बलराज कुंडू ने सदानन्द की पत्नी कांता देवी से भी मुलाकात की और कहा कि वे दुःख की इस घड़ी में उनके साथ खड़े हैं। कुंडू ने उसे अपनी धर्म बहन बनाया और कहा कि वह अपने आपको न तो अकेली समझे। उन्होंने हादसे में बुरी तरह घायल हुई बच्चियों के बेहतर ईलाज का बंदोबस्त भी किया जाएगा।

बलराज कुंडू ने मौके पर ही  बेटियों के ईलाज के लिए 1 लाख रुपये नकद भेंट करते हुए कहा कि वह जहां भी उनका ईलाज करवाना चाहे, अच्छे से अच्छे अस्पताल में बच्चों का ईलाज करवाये और पैसे की परवाह ना करें। विधायक बलराज कुंडू ने परिवार को सांत्वना देते हुए बच्चों की पढ़ाई-लिखाई का सारा खर्च भी खुद उठाने की जिम्मेदारी ली।

विधायक कुंडू ने राज्य के मुख्यमंत्री से भी आग्रह किया कि इस तरह के हादसों का शिकार होने वाले परिवारों के लिए एक पॉलिसी बनाई जाए जिसमें आर्थिक मदद और नौकरी का भी प्रावधान हो ताकि परिवारों का गुजर बसर आसानी से हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static