Haryana News: हिसार में CM फ्लाइंग की मिठाई की दुकानों पर रेड, त्योहारी सीजन में मिलावट की आशंका

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 01:55 PM (IST)

हांसी (संदीप सैनी) : त्योहारों के सीजन में मिलावटखोरों पर सख्त नकेल कसने के लिए CM फ्लाइंग टीम और फूड सेफ्टी विभाग ने मंगलवार को हांसी में धौला कुआं के पास स्थित एक मिठाई बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा। यह कार्रवाई CM फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना और फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर डॉ. पवन चहल की अगुवाई में की गई।

टीम ने मौके पर पहुंचकर मिठाई बनाने में इस्तेमाल होने वाले घी, मावा, रंग व अन्य सामग्री की बारीकी से जांच की। निरीक्षण के दौरान 3 सैंपल भरे गए, जिन्हें सरकारी लैब में जांच के लिए भेजा गया है। डॉ. पवन चहल ने बताया कि दीपावली और अन्य त्योहारों को देखते हुए खाद्य पदार्थों में मिलावट की संभावनाओं को रोकने के लिए CM फ्लाइंग और खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही फैक्ट्री के विरुद्ध आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। फिलहाल मौके से फैक्ट्री का लाइसेंस और अन्य दस्तावेज सही पाए गए हैं।

डॉ. पवन चहल ने बताया कि इस प्रकार की कार्रवाई पूरे जिले में निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगर किसी के यहां मिलावट या खराब सामग्री पाई जाती है तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। CM फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने बताया कि त्योहारों के सीजन में यह अभियान लगातार जारी रहेगा, ताकि किसी भी उपभोक्ता के स्वास्थ्य को नुकसान न पहुंचे।

विभाग ने आम लोगों से भी अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी दुकान या फैक्ट्री में मिलावट या खराब गुणवत्ता वाली मिठाइयों के संबंध में जानकारी मिलती है, तो तुरंत खाद्य सुरक्षा विभाग या CM फ्लाइंग टीम को सूचित करें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static