Haryana News: हिसार में 170 पेटी अवैध शराब की जब्त, एक सप्लायर गिरफ्तार, दिल्ली लेकर जा रहा था सप्लाई

punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 02:07 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के हिसार जिले के हांसी में पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान के तहत 170 पेटी अवैध शराब जब्त की है। इस कार्रवाई में एक सप्लायर को भी गिरफ्तार किया गया है। बरामद शराब की कीमत लगभग 6 लाख रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान भाटोल जाटान निवासी साहिल के रूप में हुई है।

स्पेशल स्टाफ में तैनात सब-इंस्पेक्टर सुरजमल ने बताया कि गश्त के दौरान उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति कुंदनापुर फ्लाईओवर के पास पिकअप कंटेनर में अवैध शराब लेकर दिल्ली जा रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली।

तलाशी के दौरान वाहन से 120 पेटी अंग्रेजी शराब और 50 पेटी बीयर बरामद हुई। आरोपी शराब का कोई बिल या परमिट प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ थाना सदर हांसी में हरियाणा आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने अवैध शराब और वाहन जब्त कर लिए हैं। आरोपी को स्थानीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस ने साफ कहा है कि जिले में इस तरह की अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी कड़े कदम उठाए जाएंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static