हरियाणा पुलिस ने 1334 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की: विज

punjabkesari.in Monday, Mar 27, 2023 - 10:57 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए हरियाणा पुलिस द्वारा समय-समय पर अचानक से आपरेशन ‘आक्रमण’ चलाया जाता है और आपरेशन ‘आक्रमण-5’ के तहत हरियाणा पुलिस ने विभिन्न अधिनियमों व धाराओं के अंतर्गत 1334 आरोपियों  को गिरफतार करके भारी मात्रा में ड्रग्स, अवैध राषि, अवैध हथियार जब्त करने में सफलता हासिल की है।

इस संबंध में गृह मंत्री अनिल विज ने मॉरिशश से जानकारी देते हुए बताया कि गत दिवस ‘आक्रमण-5’ आपरेशन के अंतर्गत 1334 आरोपियों/अपराधियों को गिरफतार किया गया है, जबकि इस आपरेशन को सफल बनाने के लिए 1443 टीमों का गठन करके 7620 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान कुल 565 एफआईआर दर्ज की गई हैं जबकि 75 एफआईआर आईपीसी के अंतर्गत दर्ज की गई हैं।

विज ने बताया कि आबकारी अधिनियम के तहत कुल 257 एफआईआर दर्ज की गई, जिसके अंतर्गत 1215 अवैध शराब की बोतलें, देसी की 4288 बोतलें, अंग्रेजी की 271 बोलतें, बीयर की 685 बोतलें और 1366 लीटर लाहन को पकडा गया है। उन्होंने बताया कि गैम्बलिंग एक्ट के तहत 91 एफआईआर दर्ज की गई और 2,30,870 रूपए की राषि जब्त की गई है। इसी प्रकार, एनडीपीएस एक्ट के तहत 75 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 595 ग्राम अफीम, 52.704 किलोग्राम गांजा, 29.8 ग्राम हेरोईन, 2.488 किलोग्राम चरस, 35.6 किलोग्राम पोपी हस्क (चूरापोस्त), 19.76 ग्राम स्मैक, 14 ग्राम सुल्फा, 1222 टैबलेट और 62 कैपसूल बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आर्म्स एक्ट के तहत 75 एफआईआर दर्ज की गई और 80 पिस्टल, 15 चाकू और 40 कारतूस बरामद किए गए हैं।

गृह मंत्री ने बताया कि ‘आक्रमण-5’ आपरेशन के अंतर्गत 218 घोषित अपराधियों को गिरफतार किया गया जबकि 39 बेल जंपर, 5 रिवार्डड अपराधी, एक हत्या मामले का आरोपी, एक हत्या के प्रयास का आरोपी, 3 लूटपाट के अपराधी, एक डकैती का अपराधी तथा दो लाख रूपए बरामद, 3 बाल अपराधी, 3 महिलाओं के विरूद्ध अपराधी और 4 पोक्सो के आरोपियों को गिरफतार किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस आपरेशन के दौरान 9 मोटरसाइकिल, 3 टैªक्टर ट्रोली, 11 चारपहिया, 360 मोटरवाहन चालान, 02 ई-रिक्षा, 1 रिक्षा, 91 मोबाइल, 3 सिम, 2 हुक्का, 10 साइकिल, 2 नाबालिग लडकियां, 17 टयूबवैल इंजन, 7 सोने के जेवरात, 4 गाय, 1 बछडा, 2 सीएनजी आटो, 9 दोपहिया वाहन, 1 लैपटोप, 2 फारचूनर गाडी, 1 पोलो कार, 7 डंडे, 482 अन्य गिरफतार और 10,76,900 रूपए की राषि बरामद की गई है। इसके अलावा, पांच अन्य घोषित अपराधियों को भी गिरफतार किया गया है।

             (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static