हरियाणा पुलिस की टीम ने इजरायल की नवीनतम सुरक्षा तकनीकों की ली जानकारी

punjabkesari.in Thursday, May 10, 2018 - 02:53 PM (IST)

 चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी):  हरियाणा में पुलिस, कानून व्यवस्था, अपराध, सुरक्षा और खुफिया कार्यों को और अधिक बेहतर करने के लिए इजरायल की तकनीकों की जानकारी ली जा रही है। इस उद्देश्य से हरियाणा पुलिस अधिकारियों की टीम ने इजरायली विशेषज्ञों से बातचीत की और राज्य की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रयोग की जाने वाली नवीनतम तकनीकों की उपलब्धता को भी जाना।
PunjabKesari
हरियाणा पुलिस के अधिकारियों की एक टीम मोहम्मद अकील, एडीजीपी, कानून एवं व्यवस्था, रोहतक रेंज के आईजीपी नवदीप सिंह विर्क और अनिल कुमार राव, आईजी सीआईडी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में इजरायल के दौरे पर है। प्रतिनिधिमंडल द्वारा इस यात्रा का उद्देश्य हरियाणा पुलिस के कानून एवं व्यवस्था, अपराध, सुरक्षा और खुफिया कार्यों को ओर अधिक बेहतर करने के लिए इजरायली विशेषज्ञों से सीखना और राज्य की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए हरियाणा में उपयोग की जा सकने वाली नवीनतम तकनीकों की उपलब्धता को भी देखना है।
PunjabKesari
यात्रा के दौरान अब तक प्रतिनिधिमंडल ने इज़राइली के सरकारी और निजी दोनों संगठनों की सुविधाओं का जायजा लिया और उनसे साथ विस्तृत बातचीत की है। जिन क्षेत्रों में चर्चाएं की गई है। वो हैं जेल संचार एक्सेस प्रबंधन, ड्रोन, री-ड्रोन सिस्टम, खुफिया संग्रह और विश्लेषण, काउंटर आतंक प्रशिक्षण, परिधि सुरक्षा और स्मार्ट सिटी समाधान। इन में से कई क्षेत्रों में इजराइली कंपनियों के पास दुनिया के कुछ बेहतरीन समाधान है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static