हिमाचल को पानी देने की बात पर हरियाणा की राजनीति गरमाई

punjabkesari.in Friday, Jun 01, 2018 - 10:36 AM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा में एक  फिर पानी पर राजनीति शुरू हो गई है ,जहां अब दिल्ली को पानी देने के बजाय हिमाचल को पानी देने की बात भाजपा सरकार कह रही है I वहीं विपक्ष भी सरकार पर पानी के मुद्दे को लेकर हमलावर तरीके में वार करने को जुट गया है। हरियाणा व हिमाचल में मौजूदा समय में भाजपा की सरकार है और दिल्ली में आम आदमी पार्टी की, जिस कारण हिमाचल को लेकर हरियाणा सरकार का रुख दोस्ताना है, वही दिल्ली सरकार को सहयोग देने की बजाय नसीहत दे रही है I

बता दें हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि शिमला में बढ़ रही पानी की किल्लत को जल्द दूर कर दिया जाएगा,  उन्होंने यह भी कहा कि राज्यपाल  आचार्य देवदत्त  हरियाणा से तालुक रखते है और वह अपने निजी सम्बन्धो के चलते हरियाणा से मदद मांगेगे और टैंकरों द्वारा हरियाणा से पानी पहुंच भी रहा है। हिमाचल के  मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद से हरियाणा में  सियासत शुरू हो गई है I इस पर हरियाणा के मंत्रियो ने तुरंत भाईचारा निभाते हुए यह कह डाला कि हरियाणा पानी देने में कोई गुरेज नहीं करेगा और जो संभव सहायता होगी वह जरूर पहुंचाई जाएगी I 

इस मुद्दे पर  हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा   कि प्रदेश की सरकार को आम आदमी के हित से कोई लेना देना नहीं है I उन्होंने कहा कि आज  के दिन सरकार को चाहिए कि पहले पानी हरियाणा वासियों को मुहैया कराएं जो की बहुत ही आवश्यक है। प्रदेश में पानी के लिए कई जगह हाहाकार मचा हुआ है और यह अपना पानी दूसरे प्रदेश को देना चाह रहे हैं I अपने घर की जनता प्यासी है और दुसरो को दिलासा दे रहे है। वही ओम प्रकाश धनखड़ ने पानी पर चिंता जताते हुए कहा कि आज भले ही हरियाणा में नदियों के जल स्तर में कमी आई है , लेकिन पड़ोसी राज्य दिल्ली को पर्याप्त मात्रा में पानी दिया जा रहा है लेकिन उन की मांग ज्यादा पानी की है। हिमाचल के विषय पर धनखड़ ने कहा कि हिमाचल की और से किसी तरह की मदद मांगी जाएगी तो जरूर की जाएगी। 

हरियाणा में वैसे ही पानी की किल्लत बढ़ रही है और आए दिन सड़कों पर लोग प्रदर्शन करते नजर आते हैं I लेकिन सरकार दिल्ली को तो नसीहत दे रही है कि वह अपने पानी का इंतजाम खुद करें और उन की  जरूरत है के हिसाब से दिल्ली को पानी दिया जा रहा है I लेकिन हरियाणा की  जनता को अनदेखा कर, प्रदेश  सरकार हिमाचल की मदद करने की कोशिश करती दिखाई दे रही है I


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static