नहर में गिरने से मजदूर की मौत

punjabkesari.in Monday, Feb 20, 2017 - 04:41 PM (IST)

रतिया(झंडई):शनिवार देर रात्रि को शहर के फतेहाबाद रोड पर एक बाइक का संतुलन बिगड़ जाने से बाइक सवार मजदूर सुखचैन नहर में जा गिरा। हालांकि लोगों ने तुरंत मजदूर को बाहर निकालकर अस्पताल में दाखिल भी करवाया लेकिन फतेहाबाद ले जाते समय मजदूर की मौत हो गई। इस घटना के बाद मजदूर के घर व ढाणी में मातम का माहौल छा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार खोखर ढाणी निवासी 40 वर्षीय अमनदीप मंडी में मजदूरी का कार्य करता था। शनिवार रात वह अपना कार्य करके बाइक पर सवार होकर अपने गांव वापस जा रहा था कि सुखचैन नहर के पास अचानक उसके बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह खुद नहर में जा गिरा और उसका बाइक सड़क पर गिर गया। अमनदीप के चिल्लाने पर आस-पास के राहगीरों ने उसको नहर से बाहर निकाला और रतिया के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। मजदूर की गंभीरावस्था को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे फतेहाबाद रैफर कर दिया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक के पिता के बयानों पर कार्रवाई कर शव को परिजनों को सौंप दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static