युवक की मौत पर फूटा कर्मचारियों का गुस्सा, कंपनी गेट पर शव रखकर किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Saturday, Apr 28, 2018 - 03:44 PM (IST)

रेवाड़ी(मोहिंदर भारती): सड़क हादसे में हुई युवक की मौत को लेकर कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा अौर उन्होंने शव को कंपनी गेट पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अौर प्रशासन के आला अधिकारियों ने गुस्साए कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे एक ही मांग पर अड़े रहे कि जब तक मृतक के परिवार को 50 लाख रुपए आर्थिक सहायता और परिवार के सदस्य को नौकरी नहीं दे दी जाती वे शव को नहीं उठाएंगे।
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि रेवाड़ी जिले के कमालपुर गांव का रहने वाला अमन(25) औद्योगिक कस्बा बावल स्थित वी सन कंपनी में नौकरी करता था। बीती रात ड्यूटी करने के बाद वह बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बनीपुर चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए ट्रक को काबू कर लिया। इसी को लेकर कम्पनी कर्मचारियों में भारी रोष है और वे कम्पनी गेट पर धरना दिए बैठे हैं। मौके पर पहुंचे अधिकारियों का मामले की गंभीरता को देखते हुए कम्पनी अधिकारियों से बात की जा रही हैं। जल्द ही समाधान करा दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nisha Bhardwaj

Recommended News

Related News

static