Haryana Roadways: हिसार रोडवेज डिपो के बेड़े में आई नई 18 बसें, अब सफर होगा और आसान
punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 12:58 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा में बस से सफर करने वाले यात्रियों का सफर अब और आसान हो जाएगा। दरअसल, हिसार रोडवेज डिपो में जिला नूंह से 18 जीएस-4 इंजन वाली बसें लाई गई हैं, जिन्हें रोडवेज के बेड़े में शामिल किया गया है। इससे पहले रोहतक से 2018 मॉडल की 18 जीएस-4 बसें मंगवाई गई थीं। हालांकि, डिपो में जीएस-6 बसों की डिमांड अधिक है क्योंकि जीएस-4 इंजन वाली बसें अब पुरानी हो चुकी हैं।
हिसार डिपो में 37 बसें कंडम
इन बसों का नियमित रूप से विभिन्न रूटों पर संचालन संभव नहीं हो पाता है, क्योंकि अधिकतर समय ये बसें मेंटेनेंस के लिए रोडवेज वर्कशॉप में खड़ी रहती हैं। इससे कई लंबे और लोकल रूटों पर बस सेवा प्रभावित हो रही है। हाल ही में हिसार डिपो में 37 बसें कंडम हो गई थीं, जिससे कई रूटों पर बसों की समस्या और बढ़ गई थी।
बसों की कमी के कारण कई रूट बाधित
बसों की कमी के कारण कई रूटों पर बस सेवा बाधित है। इनमें आदमपुर-सिवानी रूट बंद है। इसके अलावा, हांसी से थुराना होते हुए चंडीगढ़ जाने वाली बसें भी करीब 20 दिनों से बंद पड़ी हैं। थुराना नाइट वाया मोठ लुहारी, डाटा, गुराना होकर हिसार आने वाली बस भी लंबे समय से बंद है। बसों की कमी के कारण आदमपुर-सिवानी रूट पर भी बसें नहीं चल पा रही हैं। भूना रूट पर कई बसों की टाइमिंग भी मिस हो रही है। उम्मीद है कि इन नई बसों के शामिल होने से बसों की कमी दूर होगी और जिन रूटों पर बस सेवा बंद थी, वहां भी बसें भेजी जाएंगी।