हरियाणा रोडवेज की बस पलटी, चालक-परिचालक सहित 7 घायल

punjabkesari.in Monday, Aug 22, 2022 - 10:32 AM (IST)

नरवाना : हिसार-चंडीगढ़ नैशनल हाईवे पर नरवाना बाईपास मोड़ के पास रविवार शाम हरियाणा रोडवेज की बस का अचानक सामने आए ट्रक के कारण संतुलन बिगड़ गया। दुर्घटना में बस के चालक-परिचालक व दो महिलाओं सहित सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत नागरिक अस्पताल नरवाना पहुंचाया। 

बताया जा रहा है कि हरियाणा रोडवेज की हिसार डिपो की बस हिसार से चंडीगढ़ जा रही थी। बस में करीब 4 दर्जन सवारियां मौजूद थीं। बताया गया है कि जब यह बस हिसार-चंडीगढ़ नैशनल हाईवे पर नरवाना बाइपास मोड़ के पास पहुंची तो सामने से अचानक ट्रक आ गया। ट्रक के साथ टक्कर होने से बचाने के लिए जब बस चालक ने प्रयास किया तो बस ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई और संतुलन बिगड़ने से हाईवे पर ही पलट गई। आसपास के लोगों ने बस में सवार यात्रियों को बस से बाहर निकाला।

गनीमत रही कि हादसे में जानमाल की कोई हानि नहीं हुई। दुर्घटना में बस का चालक हिसार निवासी नरेश शर्मा, परिचालक फरैण खुर्द गांव निवासी अमरजीत, महिला हिसार निवासी कुसुम व कैथल निवासी अनिता, कुरुक्षेत्र निवासी रामनिवास, फतेहाबाद निवासी संदीप तथा भिवानी निवासी प्रदीप घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व क्रेन की मदद से बस को सीधा किया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static