इनेलो की सरकार आएगी तो 36 घंटे में जेल से बाहर होंगे युवा: अभय

punjabkesari.in Monday, Nov 27, 2017 - 10:10 AM (IST)

रोहतक(ब्यूरो): अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति की ओर से गांव जसिया में जाट रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान दीनबंधु छोटूराम प्रतियोगी परीक्षा एवं भूमि पूजन कर कौशल विकास संस्थान की आधारशिला रखी गई। मुख्यातिथि केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह व अभय चौटाला रहे। रैली में अलग-अलग राज्यों से जाट नेता पहुंचे। मंच से जाट आरक्षण को लेकर हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता अभय चौटाला ने कांग्रेस व भाजपा पर निशाना साधा, वहीं केंद्रीय इस्पात मंत्री बीरेंद्र सिंह ने कहा कि आरक्षण देकर रहेंगे। 

उन्होंने कहा बीरेंद्र सिंह जब बोलता है तो सरकार को भी सुननी पड़ती है। उन्होंने कहा कि अब चाहे वह 5 साल जिंदा रहे या 15 साल, सिर्फ अपनी कौम के लिए लड़ाई लड़ेंगे। रैली में अभय चौटाला 1 बजकर 18 मिनट पर मंच पर पहुंचे तो बीरेंद्र सिंह 2 बजकर 38 मिनट पर मंच पर पहुंचे। इनैलो नेता अभय सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपना अस्तित्व बचाने व वोट हासिल करने के लिए आधे-अधूरे दस्तावेज पेश कर 5 जातियों को आधा-अधूरा आरक्षण देने का काम किया था। उन्होंने विधानसभा में आरक्षण खत्म करने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को कहा कि क्या आप भी पांचों जातियों को बरगलाने के लिए आधे-अधूरे काम करोगे या फिर नए सिरे से आरक्षण में शामिल करने का काम करोगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी उन्हें अब भी शक है कि कहीं कांग्रेस की तरह वह उनके साथ विश्वासघात तो नहीं करेंगे। 

जाट आरक्षण में हुए दंगों को लेकर अभय ने बीरेंद्र सिंह की तरफ इशारा करते हुए कहा कि दंगों के दौरान आपने जाट समाज के बीच आकर बैठने का काम क्यों नहीं किया। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री चाहें तो दंगों के दौरान जेल में गए युवा एक मिनट में बाहर आ सकते हैं। अगर आने वाले समय में उनकी सरकार आती है तो जेल में बंद युवाओं को वह 36 घंटे में जनता के बीच में लाकर खड़ा कर देंगे।

‘जाट अगर गुर्जर व यादव जैसे, तो उन्हें भी मिले आरक्षण’
बीरेंद्र सिंह ने अभय चौटाला की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यशपाल मलिक ने तो चंदे के लिए 51 लाख रुपए मांगे थे लेकिन अभय ने एक करोड़ रुपए की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि उनका इतना ब्यौत तो है नहीं, पर वह वायदा करते हैं कि वह लोहे के मंत्री हैं जितना चंदा देंगे उतने का लोहा संस्थान के लिए भिजवा देंगे। उन्होंने कहा कि गुर्जर, यादव व सैनी को केंद्र व राज्य सरकार आरक्षण देती है तो जाट अगर गुर्जर व यादव से ऊपर हैं तो उन्हें आरक्षण मत दो लेकिन उनके जैसा है तो जाट को भी आरक्षण दो। उन्होंने कहा कि जाट यह कह रहे हैं कि आरक्षण लेकर रहेंगे, बीरेंद्र सिंह यह कह रहा है कि आरक्षण देकर रहेंगे। समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक ने रैली में 7 प्रस्ताव पास किए और कहा कि 3 दिसम्बर को आरक्षण को लेकर मीटिंग कर आगामी आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static