हरियाणा की बेटी तनु ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर की जीत हासिल, देश को दिलाया सिल्वर मेडल(video)

punjabkesari.in Saturday, Mar 31, 2018 - 10:48 AM (IST)

घरौंडा(विवेक राणा): हरियाणा के गांव कोहंड की बेटी तनु रावल ने विश्व मानचित पर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। पिछले दिनों आस्ट्रेलिया में आयोजित जूनियर शूटिंग प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया। गांव की लाडली बेटी की इस उपलब्धि से गांव में कुशी का माहौल है। प्रतियोगिता जीतने के बाद घर लोटी तनु रावल का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया जिसे ढोल बाजे के साथ गांव लाया गया। जहां महिलाओं ने बेटी को फूलो से लाद दिया और खूब आशीर्वाद दिए। 
PunjabKesari
अपनी जीत और स्वागत से खुश तनु रावल ने कहा की वे अपनी इस जीत का श्रेय अपने पिता किशोर रावल को देती है। उसने बताया कि पिता रोजाना करीब सौ किलोमीटर दूर दिल्ली में उसे लेकर जाते थे ताकि वह निशानेबाजी की अच्छी प्रैक्टिस कर सके। तनु ने अपने पिता को दुनिया में सबसे अच्छा पापा बताया।
PunjabKesari
खेल जगत की इस उभरती खिलाड़ी ने कहा की उसकी इस सफलता से क्षेत्र की अन्य लड़कियों को आगे बढ़ने की प्ररेणा मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static