हरियाणा की पहलवान बेटी ने विदेश में रचा इतिहास, अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल
punjabkesari.in Saturday, Aug 20, 2022 - 08:11 PM (IST)

डेस्क: बुल्गारिया में चल रहे अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में हरियाणा की 17 वर्षीय महिला रेसलर अंतिम पंघाल ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। अंतिम पंघाल ने 53 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान के एल्टीन शागायेबा को 8-0 से हराकर बड़ी जीत हासिल की है। खास बात यह है कि गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही अंतिम पंघाल इस स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाली देश की पहली महिला रेसलर बन गई है।
म्हारे खिलाड़ी, म्हारी शान, अर सोने की खान: सीएम मनोहर लाल
कॉमनवेल्थ में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद अंतिम पंघाल की इस उपलब्धि से देश-प्रदेश में खुशी का माहौल है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी एक ट्वीट करते हुए प्रदेश की बेटी को बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि, “म्हारे खिलाड़ी, म्हारी शान, अर सोने की खान! देश का गौरव, हरियाणा की बेटी अंतिम पंघाल को बुल्गारिया में अंडर-20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली प्रथम महिला रेसलर बनने पर ढेरों बधाई। इतिहास के पन्नों पर आप अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में यूं ही दर्ज करवाती रहें, आशीर्वाद! “
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)