विदेश में पढ़ाई कर गांव में शुरू की आर्गेनिक खेती, अब किसान भी अपना रहे ये तरीका(Video)

punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2018 - 05:55 PM (IST)

सोहना(सतीश राघव): हरियाणा में अब एक्वापोनिक्स विधि से मछली पालन के साथ-साथ सब्जी भी उगाई जा सकती है। इस विधि से उगाई गई सब्जी पूरी तरह से आर्गेनिक अौर विटामिन ई से लैस होती है। इस विधि को लेकर विभाग पायलट प्रोजेक्ट के तहत काम कर रहा हैl पहले यह विधि भारत में साउथ क्षेत्र की तरफ अपनाई जाती थी लेकिन अब क्षेत्र के किसान इसे अपना रहे हैंl
PunjabKesari
विदेश से पढ़ाई कर गांव में शुरू की आर्गेनिक खेती
गांव बालूदा में स्वीडन से पढ़ाई करके आए एक छात्र ने इस विधि को अपनाकर कृषि के क्षेत्र में अपना भाग्य आजमाया हैl अब उसने इस विधि से पालक, चौलाई, तुलसी उगाई व टमाटर की सब्जी उगा कर देखी जा रही हैl
PunjabKesari
अपना लक्ष्य पूरा करने के लिए स्वीडन से की पढ़ाई
छात्र ने बताया कि उसने स्वीडन में अपनी पढ़ाई पूरी की है। उसका लक्ष्य ऑर्गेनिक फार्मिंग करने का था। इसी लक्ष्य को लेकर उसने एक्वापोनिक्स विधि को अपनाया।इस विधि के अनुसार जहां किसान एक तरफ मछली पालन करता है वहीं उसी पानी से सब्जियां भी उगा सकता हैl इस विधि में कम लागत पर किसानों को ज्यादा फायदा होने की उम्मीद होती हैl
PunjabKesari
विटामिन ई से लैस होती है इस विधि से उगी सब्जियां
विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एक्वापोनिक्स विधि का मतलब पानी के जीव के साथ सब्जियां उगाने की विधि होती है। इसका सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि इस विधि के जरिए उगाई गई सब्जी सौ प्रतिशत आर्गेनिक होती है। वहीं मछलियों के शरीर से निकलने वाली तेलिया युक्त पानी से सब्जी उगाई जाती है।इस तरह उगाई गई सब्जी पूरी तरह से विटामिन ई से लैस होती है। जिसे खाने से लोगों को फायदा होता है। इस विधि को लेकर विभाग पायलट प्रोजेक्ट के तहत काम कर रहा हैl जिसके बाद विभाग द्वारा इसे सरकार को भेजा जाएगा अौर किसानों को सब्सिडी देने के लिए आग्रह करेगा। वहीं फसल में भी किसानों को सब्सिडी देने का प्रावधान किया जाएगाl ताकि किसान ज्यादा से ज्यादा इस विधि को अपना सके। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static