हरियाणा का जवान पठानकोट में ट्रायल कोर्स के दौरान शहीद, आज होगा अंतिम संस्कार
punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 10:09 AM (IST)
दादरी: चरखी दादरी के बलजीत चौहान बलजीत चौहान (27) पंजाब के पठानकोट में एनएसजी कमांडो की ट्रायल कोर्स के दौरान शहीद हो गए। शहीद का पार्थिव शरीर गुरुवार को बौंदकलां पहुंचेगा। दादरी-रोहतक रोड स्थित राजकीय महाविद्यालय के सामने बलजीत का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। गांव बौंदकलां निवासी बलजीत चौहान का जन्म 16 सितंबर 1998 को किसान परिवार पिता विक्रम सिंह
चौहान और माता सुषमा देवी के घर पर हुआ था। बलजीत चौहान का चयन कुमाऊं रेजिमेंट में हुआ था। उन्होंने पैरा 13 एसएफ में बेंगलुरू में जाने का निर्णय लिया। बलजीत 5 पैरा एसएफ पंजाब के पठानकोट में एनएसजी कमांडो का ट्रायल कोर्स कर रहे थे। इस दौरान 4 नवंबर को इवेंट के दौरान ही बलजीत चौहान शहीद हो गए।
बलजीत चौहान के बड़े भाई प्रीतम सिंह और अजीत सिंह खेती करते हैं। बलजीत चौहान अविवाहित थे। परिवार उनकी शादी के लिए लड़की की तलाश में था, लेकिन बलजीत पहले घर बनाना चाहते थे। परिवार ने योग्य लड़की की तलाश शुरू कर दी थी।