हरियाणा खेल विभाग ने पदक विजेता खिलाड़ियों को नकद ईनाम देने के लिए मांगे गए आवेदन

punjabkesari.in Monday, Jul 20, 2020 - 11:56 PM (IST)

पानीपत (राजेश) : खेल विभाग हरियाणा द्वारा राज्य के अंर्तराष्ट्रीय/राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक विजेता खिलाड़ियों को वर्ष 2019-2020 की खेल उपलब्धियों के आधार पर विगत 1 जनवरी 2019 से 31 मार्च 2020 तक के मध्य उपरोक्त पदक विजेता खिलाड़ियों को नकद ईनाम दिए जाने बारे आवेदन पत्र मांगे गए हैं।

यह जानकारी जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के उप-अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने देते हुए बताया कि जिला पानीपत से संबंधित खिलाड़ी विभागीय वैबसाईट  http://www.haryana.gov.in से अपना फार्म अपलोड करके अपने मूल खेल प्रमाण-पत्र, रिहायशी प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पैन कार्ड, युनिक कोड की प्रति मूल आवेदन पत्र के साथ लगाकर जिला खेल कार्यालय, शिवाजी स्टेडियम, पानीपत में  14 अगस्त तक किसी भी कार्य दिवस में सुबह 9 से सांय 5 बजे तक जमा करवा सकते हैं। उक्त तिथि को सांय 3 बजे के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static