हरियाणा छात्रों ने कॉलेज की समस्याओं को लेकर प्राचार्य को मांग पत्र सौंपा

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2019 - 10:44 AM (IST)

रतिया (झंडई) : हरियाणा छात्र यूनियन की बैठक खालसा त्रिशताब्दी कॉलेज में हरविंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में हरियाणा छात्र यूनियन के अध्यक्ष रवि रतिया मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। मुख्य वक्ता ने बताया कि कालेज में विभिन्न प्रकार की समस्याओं को लेकर कालेज के प्राचार्य को मांग पत्र सौंपा गया। इसमें कालेज में बने बाथरूम की सफाई की समस्या को लेकर और पानी की उचित व्यवस्था को लेकर प्राचार्य को मांग पत्र सौंपा गया।

प्राचार्य ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही समस्या का हल करवाया जाएगा। हरियाणा छात्र यूनियन ने बैठक में फैसला लिया है कि कॉलेज के अंदर छात्र चुनाव को सरकार जल्दी करवाए और इसके लिए एस.डी.एम. को मांग पत्र भी सौंपा जाएगा। इस मौके पर अमर रतिया,बिंद्र, गुरजीत, कुलबीर, रवि यादव, अमर रतिया, कुलदीप, जसपाल, गुरजीत, अमन वर्मा व अन्य सदस्य मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static