Haryana TOP 10: आज मंडी आदमपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे मनोहर लाल, पढ़ें हरियाणा की बड़ी खबरें

punjabkesari.in Tuesday, Nov 01, 2022 - 07:09 AM (IST)

डेस्क: मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज आदमपुर मंडी में गठबंधन प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के लिए प्रचार करने पहुंचेंगे। सीएम खट्टर सुबह 9 बजे एक विशाल जनसभा को संबोधित कर लोगों से भव्य के लिए वोट करने की अपील करेंगे। बता दें कि 3 नवंबर को आदमपुर में वोटिंग है और 6 नवंबर को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा।

भूपेंद्र हुड्डा के लिए जेल का स्पेशल कमरा तैयार, बहुत जल्द होंगे अंदर : अनिल विज

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के सपने देख रहे हैं, जबकि उन्होंने हुड्डा के लिए प्रदेश की जेल में स्पेशल कमरा तैयार किया हुआ है। 

विकास के मोर्चे पर पहले ही हार मान चुकी हैं बीजेपी, गिनवाने लायक नहीं है एक भी काम- हुड्डा

हुड्डा ने कहा कि विकास के मोर्चे पर बीजेपी पहले ही हार मान चुकी है, क्योंकि मौजूदा सरकार के पास आदमपुर में गिनवाने लायक एक भी काम नहीं है। जबकि 8 साल से विपक्ष में होने के बावजूद आज भी कांग्रेस अपने कामों के नाम पर वोट मांग रही है। 

आदमपुर में कैप्टन अजय यादव के निशाने पर बिश्नोई परिवार, कुलदीप को बताया पलटू राम

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कैप्टन अजय यादव ने भी पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई पर जमकर निशाना साधा। यादव ने कहा कि बिश्नोई ने सीबीआई और ईडी के डर से कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थामा है। 

आदमपुर में डिप्टी CM की जनसभा, बोले- एक और एक ग्यारह की ताकत को मजबूत करने का समय

डिप्टी सीएम ने कहा कि गठबंधन ने पहले भी प्रदेश में दो उपचुनाव एक साथ लड़े हैं, लेकिन जीत नहीं मिल पाई। उन्होंने कहा कि इस बार आदमपुर की जनता भव्य के लिए जीत का बटन दबाएं। 

पराली जलाने को लेकर फिर से आमने सामने हरियाणा-पंजाब, CM मनोहर लाल ने गिनवाए मामले

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पराली जलाने को लेकर पंजाब पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पराली जलाने के मामले पंजाब के 10 फीसदी से भी कम हैं।

सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री होते, तो कुछ और ही होता देश का रुख : विज

अनिल विज ने कहा कि यदि सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो आज देश का रुख कुछ और ही होता।

पराली पर MSP देगी हरियाणा सरकार, कृषि महानिदेशक की अध्यक्षता में बनी विशेषज्ञों की कमेटी

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों से बहुत से उद्योग तथा संगठन पराली खरीद रहे हैं, लेकिन उसके लिए कोई दाम तय नहीं है। अब सरकार एक दाम निर्धारित करेगी, जिससे किसान को पराली से एक फिक्स आय होगी। 

लोगों की मौत पर राजनीति करने वाले नेता कभी सफल नहीं होते: अनिल विज

अनिल विज ने सुरजेवाला के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि जो लोगों की मौत पर राजनीति कर रहे हैं। ऐसे राजनेता कभी सफल नहीं होते हैं।

गूंगी बहरी विवाहिता के साथ अमानवीय बर्ताव, गला दबाकर मारने की कोशिश करने का लगा आरोप

राजौंद थाना क्षेत्र के गांव संतोख माजरा में ससुराल वालों द्वारा एक गूंगी बहरी विवाहिता को अमानवीय यातनाएं देने का मामला सामने आया है। 

CM फ्लाइंग ने हुक्का बार पर मारा छापा, 26 नाबालिग युवक-युवतियां उड़ा रहे थे धुंआ

मुख्यमंत्री उड़न दस्ते ने गुप्त सूचना के आधार पर फरीदाबाद में थाना खेड़ी पुल एरिया में एक अवैध रूप से चलाए जा रहे हुक्का बार पर छापा मारकर दो दर्जन से अधिक युवक-युवतियों को प्रतिबंधित प्लेवर के हुकका का सेवन करते हुआ पकड़ा है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static