हरियाणा चौकसी ब्यूरो में 455 नई जांचें दर्ज

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 09:11 AM (IST)

चंडीगढ़(बंसल): वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो द्वारा अब तक कुल 455 नई जांचें दर्ज की गई हैं जिनमें 5 आई.ए.एस., 1 आई.पी.एस., 4 एच.सी.एस., 1 एच.पी.एस., 6 मुख्य अभियंता, 6 अधीक्षक अभियंता, 45 कार्यकारी अभियंता, 8 तहसीलदार, 7 नायब-तहसीलदार व 47 उपमंडल अधिकारी, उपमंडल अभियंता, नगर अभियंता तथा अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं जिनके विरुद्ध पड़ताल जारी है।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि इनके विरुद्ध भ्रष्टाचार, सरकारी धन के गबन तथा आय से अधिक सम्पत्ति बनाने के आरोप हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान 276 जांचें पूर्ण कर ली गईं। इन जांचों के आधार पर 60 राजपत्रित अधिकारी व 56 अराजपत्रित अधिकारी तथा 71 अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध 49 आपराधिक मामले दर्ज किए जाने और 94 जांचों में दोषियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने का सुझाव दिया है। इसके अलावा 14 जांचों में आपराधिक मुकद्दमा व विभागीय कार्रवाई करने का सुझाव दिया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static