किसानों के समर्थन में उतरे ''हट जा ताऊ'' फेम हरियाणवी सिंगर, कृषि कानून का किया खुलकर विरोध

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 10:47 PM (IST)

पानीपत (सचिन): केन्द्र द्वारा सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों का विरोध देश भर में खुलकर किया जा रहा है। कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध की यह आवाज हरियाणा और पंजाब में ज्यादा देखने को मिल रही है। कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों को जहां पंजाब के कई कलाकारों, गायकों ने समर्थन दिया है, वहीं अब हरियाणवी सिंगर विकास कुमार भी किसानों के समर्थन में उतर आए हैं।

देखिए बातचीत का पूरा वीडियो-


हरियाणवी सिंगर विकास कुमार ने कृषि कानूनों का खुलकर विरोध करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर भी निशाना साधा है। विकास ने कहा कि सीएम खट्टर ने कभी खेती नहीं की, इसलिए उन्हें कुछ जानकारी नहीं है और वे सीएम साहब एसी कमरों में बैठकर कर बयानबाजी रहे हैं। विकास ने अन्य हरियाणवी कलाकारों से भी किसानों का समर्थन करने की अपील की है।

विकास ने सरकार पर निशाना कसते हुए कहा कि सरकार निजीकरण को बढ़ावा देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वे किसानों के साथ हर वक्त खड़े रहेंगे, इस कानून से किसान की स्थिति सुधारने की बजाय और खराब होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static