HBSE सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाएं 20 जुलाई से होंगी शुरू, डेटशीट जारी

punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2023 - 04:32 PM (IST)

भिवानी(अशोक भारद्वाज) :  हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी की शैक्षणिक परीक्षाएं 20 जुलाई से संचालित करवाई जाएंगी।  दोनों कक्षाओं की परीक्षाओं की डेटशीट बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट www.bseh.org.in पर जारी कर दी गई है।

इस बारे में जानकारी  देते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ वीपी यादव ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) कम्पार्टमेंट, अतिरिक्त विषय, आंशिक अंक सुधार एक विषय की एक दिवसीय परीक्षा का आयोजन 20 जुलाई, 2023 को करवाया जाएगा। वहीं  सेकेंडरी शैक्षिक, कम्पार्टमेंट, अतिरिक्त विषय, पूर्ण विषय, आंशिक अंक सुधार व विशेष अवसर की परीक्षाएं 21 जुलाई से आरम्भ होकर 28 जुलाई, 2023 तक संचालित होंगी।

इस दौरान बोर्ड अधय्क्ष ने बताया कि परीक्षाओं का समय दोपहर 2 बजे से सायं 5:00 बजे तक रहेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये परीक्षाएं जिला स्तर के सेंटर्स पर ही संचालित करवाई जाएंगी। इसके लिए परीक्षार्थी अपना स्लेबस बोर्ड की वेबसाइट पर भी देख सकता है। इसके डॉ वीपी यादव ने बताया कि सीनियर सेकेंडरी की परीक्षाओं में 37 हज़ार 117 तो, वहीं सेकेंडरी की परीक्षाओं में 37 हज़ार 118 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Saurabh Pal

Related News

static