Heart Attack से नहीं हो सकती है Sonali Phogat की मौत, चेहरा और कान पड़ गए थे नीले: भाई रिंकू

punjabkesari.in Wednesday, Aug 24, 2022 - 05:56 PM (IST)

डेस्क: गोवा में भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की संदिग्ध मौत का मामला उलझता जा रहा है। सोनाली के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद जहां उनके परिवार वालों ने दिल्ली एम्स में दोबारा पोस्टमार्टम करवाने की मांग की है, तो वहीं उनके भाई रिंकू ढाका ने इस मामले में कई और खुलासे करते हुए सभी को चौंका दिया है। रिंकू ने बताया कि वे मंगलवार की शाम गोवा पहुंचे और बहन का शव देखा। उन्होंने बताया कि सोनाली का चेहरा और कान नीले पड़ गए थे। उन्होंने कहा कि हार्ट अटैक की स्थिति में ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्हें लगता है कि बहन की मौत दिल का दौरा पड़ने से नहीं हुई है। सोनाली के भाई ने कहा कि परिवार को शक है कि सोनाली को जहर देकर उनकी हत्या की गई है।

 

गोवा में शूटिंग को लेकर पीए सुधीर ने बोला झूठ: रिंकू

 

रिंकू ढाका ने पुलिस को दी गई शिकायत में भी सोनाली के निजी सचिव सुधीर सांगवान पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मंगलवार सुबह करीब 8.30 बजे सुधीर ने ही फोन पर सोनाली की मौत की सूचना दी थी। रिंकू ने कहा कि सुधीर ने उन्हें बताया था कि गोवा में शूटिंग के दौरान दिल का दौरा पड़ने से सोनाली फोगाट की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर जब वे परिवार के दो सदस्यों के साथ गोवा पहुंचे और अपने स्थल पर पूछताछ की तो पता चला कि वहां कोई शूटिंग नहीं चल रही थी। उन्होंने कहा कि सोनाली के पीए सुधीर सांगवान की भूमिका शुरू से ही शक के घेरे में है। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Related News

static