पिता के सामने बेटे पर हमला: हमलावरों ने हाथ-पैर तोड़े...परिवार को जान से मारने की धमकी दी
punjabkesari.in Saturday, Jan 03, 2026 - 12:07 PM (IST)
पलवल: होडल के हसनपुर चौक पर हथियारों से लैस 17-18 हमलावरों ने पिता के सामने बेटे के हाथ-पैर तोड़ दिए। होडल थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 17 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वार्ड नंबर चार निवासी दिनेश कुमार ने दी शिकायत में कहा कि वह दोपहर करीब ढाई बजे बेटे ऋतिक के साथ हसनपुर चौक पर खड़ा हुआ था। उसी दौरान बेढ़ा पट्टी गांव निवासी नीरू, सुरेंद्र उर्फ डकरा, राकू, हेमंत, सोनू, सुनील, जीतू, हरेन्द्र, संतोष, सतबीर, धर्मसिंह व बच्चू सिंह अपने पांच अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचे। आरोपियों ने आते ही गाली-गलौज शुरू कर दिया।
विरोध करने पर ऋतिक पर हमला कर दिया। नीरू ने ऋतिक के हाथ राड से वार किया। रमकू ने कट्टे की बट से ऋतिक के सिर पर हमला किया। हेमंत और सुरेन्द्र ने लाठी और रॉड से वार कर ऋतिक के हाथ-पैर तोड़ दिए। अन्य आरोपियों ने घायल को जमीन पर गिराकर डंडों से बुरी तरह पीटा। हमले के बाद जब मौके पर भीड़ जुटने लगी तो आरोपी दहशत फैलाने के लिए हवा में कट्टा लहराते हुए फरार हो गए। जाते समय आरोपी पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर गए है। होडल थाना पुलिस ने 17 युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।