इंद्री में कल बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान, किसानों ने की मुआवजे की मांग

punjabkesari.in Friday, Dec 01, 2023 - 03:44 PM (IST)

इंद्री (मेनपाल) : इंद्री हलके के एक दर्जन से अधिक गांव में हुई ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। इस बेमौसमी बरसात और ओलावृष्टि से गांव राजेपुर, उमरपुर,लबकरी, करतारपुर, तूसंग, गढ़ी बीरबल, इस्लामनगर में सबसे ज्यादा नुकसान देखने को मिला है। सबसे ज्यादा नुकसान इस ओलावृष्टि से गांव तुसंग में देखने को मिला है। जहां पर लगभग 500 से 600 एकड़ फसले पूर्णता बर्बाद हो गई हैं। 

PunjabKesari
 

बरसात के साथ-साथ हुई थी ओलावृष्टि

बता दें कि कल सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला है और इस बदलाव की वजह से ही शाम के समय बरसात के साथ-साथ ओलावृष्टि भी हो गई, जिसकी वजह से सबसे ज्यादा नुकसान इस ओलावृष्टि से सरसों एवं सब्जी की फसलों पर देखने पर मिला है। जो कि पूर्णता बर्बाद हो चुकी हैं। 

PunjabKesari

किसानों ने की मुआवजे की मांग 

किसानों का कहना है कि यह बेमौसमी बरसात के साथ-साथ जहां पर ओलावृष्टि हुई हुई है। उसने  किसानों की कमर को तोड़ कर रख दिया है। किसान बड़ी मुश्किल से मेहनत करके फसल को तैयार करता है और जब कुदरत की मार पड़ती है तो वह बिल्कुल टूट जाता है। किसानों का कहना है कि इस ओलावृष्टि से उनकी सब्जी की काफी फैसले बर्बाद हो गई हैं जिसकी भरपाई करना बड़ा मुश्किल है। उन्होंने सरकार से भी मांग की कि उनको उचित मुआवजा दिया जाए, ताकि वह दूसरी फसल उगा सकें। 

भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष मनजीत सिंह लालर ने कहा कि इस बरसात के साथ-साथ जिन गांवों में भारी ओलावृष्टि हुई है, वहां पर किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। वह सरकार से मांग करते हैं कि इसकी उचित गिरदावरी करवा करके किसानों को मुआवजा दिया जाए। ताकि किसान अगली फसल को उगा सकें, क्योंकि किसान बड़ी मेहनत और लागत लगाकर के अपनी फसल को उगता है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static