Haryana में घुसा हाथियों का झुंड, Alert पर वाइल्ड लाइफ विभाग
punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 04:07 PM (IST)
हरियाणा डेस्क: हरियाणा में हाथियों का झुंड घुस गया आया है। यह हाथियों का झुंड उत्तराखंड से आया है। बता दें कि यमुनानगर जिले में स्थित कलेसर नेशनल पार्क में एक नर, दो मादा और 2 उनके बच्चे देखे गए हैं। वन विभाग इनकी एंट्री को वन्यजीवों के लिए पार्क की अनुकूल पर्यावरणीय परिस्थितियों का सकारात्मक संकेत मान रहा है।
वाइल्ड लाइफ विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह हाथी संभवत उत्तराखंड के देहरादून स्थित राजाजी नेशनल पार्क से आए हैं, जहां हाथियों की आबादी बहुत ज्यादा है। वन विभाग ने अनुमान जताया कि यह परिवार दिसंबर 2024 में कलेसर में दाखिल हुआ था। तब से इसे कई बार जंगल के अलग-अलग हिस्सों में घूमते देखा गया है।
यमुनानगर में शिवालिक की तलहटी में बना है कलेसर नेशनल पार्क
कलेसर नेशनल पार्क यमुनानगर में शिवालिक की तलहटी में बना है। यहां सेमल, बहेड़ा, और अमलतास जैसे पेड़ पाए जाते हैं। पार्क में तेंदुआ, हाथी, हिरण, चीतल, सांभर, वन बकरा, जंगली मुर्गा, तीतर, बटेर, खरगोश, गिलहरी, भारतीय सियार, नीलगाय, गोरल, भारतीय कलगीदार साही, छोटी भारतीय सिवेट, कॉमन पाम सिवेट, ग्रे लंगूर भी देखने को मिलते हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)