Ambala: ऐसे करें सर्दियों में पशुओं की देखभाल, पशुपालन विभाग ने जारी की एडवाइजरी

punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2026 - 04:33 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला में इन दिनों तापमान में भारी गिरावट होने की वजह से ठंड काफी ज्यादा बढ़ गई है। एक तरफ इस बढ़ती ठंड का असर आम जनजीवन पर तो देखने को मिल रहा है लेकिन दूसरी तरफ जानवरों पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है जिसका खामियाजा यह है कि इस बढ़ती ठंड की वजह से दूध की प्रोडक्शन काफी कम हो गई है। 

एक तरफ तो पशुपालक परेशान है तो दूसरी तरफ ठंड से बचने के लिए पशुपालकों को पशुपालन विभाग ने एडवाइजरी जारी करती है। हालांकि जब पशुपालक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बढ़ती ठंड में एक तरफ तो दूध की प्रोडक्शन कम हो गई है और दूसरी तरफ ठंड की वजह से जानवरों को बीमारी से दूर रखने के लिए उनके लिए आग जलाई जा रही है ताकि उन्हें ठंड ना लगे। 

इस बारे में जब पशुपालन विभाग के डॉक्टर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बढ़ती ठंड को लेकर पशुओं के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है और ठंड से बचाव के लिए पशुओं के बाड़े को चारों तरफ से ढकने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही पशुओं को ठंड न लगे, इसके लिए समय-समय पर उनके लिए एडवाइजरी जारी की जाती है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static