हादसा: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर, हुई मौत
punjabkesari.in Wednesday, Nov 09, 2022 - 04:40 PM (IST)

पानीपत (सचिन) : पानीपत जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां थर्मल के पास सीमेंट फैक्टरी के सामने कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।
मृतक की पहचान बलबीर के रुप में हुई और वह गांव उटला का रहने वाला था। इस हादसे में कार भी पलट गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि कार में बैठे युवक-युवतियां शराब पी रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)