तेज रफ्तार ईको वैन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत, 1 घायल
punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 02:50 PM (IST)

पानीपत (सचिन) : तेज रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा जिसकी वजह से हर दिन किसी न किसी की जान चली जाती है ताजा मामला पानीपत जिले के करहंस चौक बिहोली रोड से सामने आया है जहां पर इको वैन ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी।
हादसा इतना भयंकर था कि बाइक पर सवार 72 वर्षीय ईश्वर दत्त की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हो गया। मृतक समालखा के गांव ज़ुरासी के रहने वाले था और वह निजी काम के चलते पानीपत जा रहा था। वहीं मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने ईको वैन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)