तेज रफ्तार का कहर, खड़े टैंकर से जा टकराई स्कूल बस
punjabkesari.in Monday, Feb 14, 2022 - 02:52 PM (IST)

झज्जर (प्रवीण धनखड़) : झज्जर में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। यहां निजी स्कूल बस खड़े टैंकर में जा टकराई। बस में नौ स्कूली बच्चे सवार थे। इस हादसे में दो बच्चों और बस के चालक परिचालक को गंभीर चोटें आई है तथा अन्य स्कूली बच्चों के भी घायल होने की खबर है। गंभीर रूप से घायलों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। हादसे की सूचना मिलने पर झज्जर सीएमओ और एसडीएम सहित कई अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। यह बस झज्जर के इंडो अमेरिकन स्कूल की थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)