तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने मोटरसाइकिल सवार को मारी जोरदार टक्कर, हुई मौत
punjabkesari.in Saturday, May 13, 2023 - 12:21 PM (IST)

नूंह (एके बघेल) : नूंह जिले के झिमरावट गांव में कल देर शाम तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक मोटरसाइकिल चालक को टक्कर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल पर सवार 27 वर्षीय अरशद पुत्र रहीम खां की मौके पर ही मौत हो गई। 27 वर्षीय अरशद की मौत से पूरा गांव में गम का माहौल है।
वहीं घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अल आफिया हॉस्पिटल माडी खेड़ा पहुंचाया, जहां से पुलिस ने आज शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है और केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक 27 वर्षीय अरशद कि अभी शादी नहीं हुई थी, इस दुनिया से अब वह हमेशा के लिए अलविदा कह गया। जांच अधिकारी मूलचंद ने बताया कि ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। ट्रैक्टर चालक अभी फरार है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)